क्यों खफा हो ...मुझसे .....,
पिछले धन तेरस में .....,
सोने की करधनी तो ली थी ....,
इस बार वो कह रही ......,
हीरों का नेक्लेश लूँगी ॥
...जुगाड़ के जुए में .....,
धन तेरस को जेब कट गई ।
सब कुछ हारा ....पर एक रात के लिए ॥
उसकी पत्नी जीत गया ....
देर रात ..घर पहुँचा ...जुए में जीती ,
उसकी इज्जत मेरे साथ थी ....
पहली बार लगा ...बाजार से गाय खरीद लाया ,
वो रात ,
वो मेरे साथ रही ....,
सुबह पत्नी के जागने से पहले ..एक सच खुला ,
हर साल धन तेरस को ...वो दावं पे लगती ...,
रात भर की कमाई से ..........,
वो साल भर ........गुज़ारा करने की राह निकाल लेते .....?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें