बुधवार, दिसंबर 09, 2009

९१ कोजी होम

अपने देश जाने का सुख बड़ा कमाल का होता है
रात कब बीत गयी पता ही नही चला ,सुबह जल्दी ही उठ गया ,अपनी अटैची में समान रखा ।
सी का दिया हुआ .....पैकेट एक बार जी किया ...देख लूँ .....पर सी का दिया हुआ वादायाद आया की हिदुस्तान जा कर ही खोलना ....वैसे ही रख दिया ...पर छूने से यह महसूस हुआ कोईबहुत नर्म चीज है
सूटकेश बंद किया ........और ........

1 टिप्पणी:

नीरज गोस्वामी ने कहा…

क्या मिला जल्दी बताईये न...
नीरज