बुधवार, जून 20, 2012

             वह सुबह ......

सभी तरफ एक ही शोर सुनाई पड़ रहा था ,वह भाग गयी ,वह भाग गयी !

छोटा सा गाँव था ,और गाँव में इस तरह क़ा हादसा होना ,बहुत बदनामी की बात 

है |  पंडित जी की बेटी मालती ने यह हरकत की है  ,उसका आधा अंग अपाहिज था 

शादी तो पंडित जी ने एक जगह कर दी थी पर गौना नहीं जा सका .............उसके 

पति ने उसे ले जाने से मना कर दिया ......मालती क़ा जीवन यहीं कटने लगा ,जीवन 

उसका बिल्कुल सूना हो गया था .......मालती की संगी -सहेलियां शादी कर -कर के अपने 

घर चुकी  थी ,........पर वह भिखारी जोगी जुगनू ,वही जब भीख मांगते हुए ,मालती के घर पे 

आता ,अपनी पुरानी सी सारंगी पे मालती क़ा दिल बहला जाता ..... ,सभी विरह के गीत होते 

.....इसी में मालती खो जाती अपने सजना को ले कर .........अन्दर से भाभी की आवाज आती ,

अब बस कर ....भीख दे कर भेज इसको ........मालती ढेर सारा आनाज जोगी को देती ....जुगनू भी 

मालती के दर्द को समझता था .....पर वह बूढा... जात का जोगी भी क्या करता .....पंडित जी की गाँव में खूब 

धाख थी .......जोगी उस गाँव भी जाता जहाँ मालती की शादी हुई थी .......कई बार उस लड़के से भी मिला 

और मालती क़ा दर्द भी बतलाया ........

                  सालो साल बीतने लगे ......जोगी आता मालती को उसके पीया की खबर देता .....अब उसकी शादी हो गयी 

अब उसको बच्चा हुआ ,बेटा हुआ है .........यह सब सुन कर मालती को इस बात क़ा याकीन हो जाता ..........अगर 

वह अपने साजन के साथ होती ......वह भी माँ बनती .........यही सब सोच के वह बहुत खुश होती |

                    मालती अपने अपाहिज पने को ....ख़त्म कर देना चाहती थी .....घर में भाभी भी दो बच्चों की माँ बन चुकी थी 

भैया  का भी एक एक्सिडेंट में मौत हो गयी ......पंडित जी पे एक पहाड़ टूट गया ............

उस घर में मौत क़ा सन्नाटा फ़ैल गया ...........फिर एक दिन मालती भी उस जोगी जुगनू के साथ भाग गयी .......

सच क्या है किसी को नहीं मालुम ........लोग कहते हैं .......मालती अपने ससुराल के बगल एक गाँव था ,जहाँ जोगी रहता था 

उसके साथ रहने लगी .....

                       ससुराल तो नहीं जा पायी ,पर ससुराल के करीब रहने लगी ,और जोगी ने अपने बेटे के साथ उसका ब्याह कर दिया 

मालती अब दो बेटों की माँ  है ,पर आज भी अपने बूढ़े पति को देख के जीती है ..........वह पति जिसके साथ उसका 

पहला ब्याह हुआ था ......|




कोई टिप्पणी नहीं: