बे -औलाद हूँ मैं ,चाह एक बेटे की बस ,
जब भी किसी बच्चे को देखता ,
अन्दर का दर्द पिघलने लगता ,
उनकी माँए मुझे शक की नजर से देखती ,
एक दोस्त ने सलाह दी ,एक बच्चा अपना लो ,
वो तुम्हारा अपना होगा ,
एक शर्त लोग रखते ,बच्चा उसीको मिलेगा ,
जो पत्नी वाला होगा ,
इस उम्र में ,कौन पति मानेगा ,
लगा यह जन्म बे - औलाद गुजरेगा ,
पी कर ,देर रात लौट रहा था ,
सुनसान सड़क अपनी मस्ती में सो रही थी ,
मैं ......सिर्फ़ जाग रहा था ,बच्चे की रोनी की आवाज ,
गुनगुना रही थी , मैं लहरा के सडक पे बैठ गया
मेरी गोद में .......बच्चा खिलखिला के हँस रहा था ,
एक चोर की तरह भाग निकला ,
मेरी गोद में खूब खेलता वो ,
पापा वो कहने लगा ,
अब वो अक्सर माँ को पूछता ..जवाब रोज खोजता ,
माँ की फोटो दिखा कर ,उसकी माँ बताया ,
अब वो मेरी माँ से खूब बातें करता ,
माँ से मेरी शिकायत भी करता ,
......एक दिन वो .....मेरी माँ को ले आया ,
बहुत खूबसूरत .....बिल्कुल मेरी माँ जैसी ,
अब हम तीनों खूब मजे से जीते ,
रोज मैं भगवान से यही मांगता ,
मुझको सौ साल की उम्र दे दे ,
कुछ दिन और अपनी माँ के साथ जी लूँ ,
उसके बच्चों को देख लूँ ,
थोड़ा दादा बन के जी लूँ ,
3 टिप्पणियां:
waah............behad khoobsoorat bhav hain.
सर आपने अच्छा लिखा है, लेकिन इतना गूढ़ लिखा है की मेरी समझ में नहीं आया.. शायद मैं समझ ही नही पाया
waaaaaaaaaah..........simply
एक टिप्पणी भेजें